Sunday, 11 January 2015

एेसे बढ़ाए हाथों की सुंदरता













अकसर लड़कियां अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए अपने हाथों के लिए हमेशा अवेयर रहती है, लेकिन हाथों की हथेलियों के पिछले हिस्से की त्वचा चेहरे की त्वचा से भी पतली होती है। यहां बेहद कम मात्रा में फैट होती है और तो और यह हिस्सा धूप के संपर्क में सबसे ज्यादा रहता है। जिसकी वजह से हाथों पर झुर्रियां शुरु हो जाती है। अगर आपके हाथों पर झुर्रियां पड़ गई है तो इसे हटाने के लिए ये उपाय करें।

हाथों की झुर्रियां हटाने का सबसे बेहतरीन उपाय है स्किन टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए। यहां तक ही नहीं घर में उपलब्ध सबसे आम स्किन टोनर में गुलाब जल, रेशेदार फलों का जूस, अनानास का जूस, नींबू के रस के साथ शहद अथवा अंडे की सफेद जर्दी को हाथों की स्किन पर सप्ताह में एक बार जरूर लगाएं।

हाथों को सप्ताह में एक बार स्क्रब जरुर करें जिससे त्वचा साफ हो जाए और नर्म हो सके। घर में उपल्बध समान से भी स्क्रब बना सकते है। इसके लिए आप बादाम, अखरोट, बेसन अथवा चीनी को दही में मिला कर इस्तेमाल कर सकती हैं लेकिन स्क्रब करने के बाद हाथों पर मॉयश्चराइजर लगाना बिल्कुल न भूलें। स्क्रब करने से त्वचा में मॉयश्चर सोखने की क्षमता बढ़ जाती है।

हाथों की सुंदरता बढ़ाने के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल जरुर करें जिससे हाथों की चमड़ी नर्म हो जाती है। इससे त्वचा में रक्त संचार बढ़ेगा। इसी तरह हाथों के लिए इन उपायों से सुंदरता बढ़ जाएंगी और झुर्रियां भी नहीं पड़ेगी। 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.