नारियल तेल के चमत्कार
करीब एक चम्मच नारियल तेल को मुंह में रख कर मुंह में दांतों के बीच घुमाते रहे. बीस मि. बाद इसे थूक कर कुनकुने पानी से मुंह धो ले. इसे गंडूष भी कहा जाता है.
- नारियल तेल एसिड पैदा कर कैविटी बनाने वाले कीटाणुओं की वृद्धि को रोकता है.
- इसमें फ्लोराइड या अन्य केमिकल्स से होने वाले दुष्परिणाम नहीं है.
- इससे विजातीय तत्व बाहर निकलते है.
- रोग प्रतिरोधक शक्ति मज़बूत होती है.
- यह दांतों के दर्द और सिर दर्द को भी दूर करता है.
- ऐसा करने से ब्रोंकाइटिस , आंत के रोगों , स्त्री रोगों , क्रेम्प्स , दिल और किडनी की बीमारियों से भी बचाव होता है.
- नारियल तेल को मुंह में रखने से यानी गंडूष से दांत सफ़ेद होते है और पीलापन समाप्त होता है
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.