Friday, 14 March 2014

पलाश की चाय!


















पलाश की चाय! 

पलाश तो हमारे यहाँ बहुतायत होता है उसके सूखे फूल तो बोरियां भर कर मिल सकते हैं। 
यह चाय पीले रंग की होती है। चाय का एक घूंट भरते ही जो आनन्द मिलता है उसका वर्णन यहाँ कर पाना मुश्किल है। इतना स्वादिष्ट और स्फूर्तिदायक पेय पलाश जैसी मामूली चीज से बन सकता है और लोगों को पता ही नहीं। 
इसी तरह महुआ के फूल भी बहुत लाभप्रद होते है लेकिन महुआ से शराब भी बनती है और इस वजह से हमने उसके गुणों को पहचानने की कोशिश ही नहीं की।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.