Tuesday, 14 July 2015

सफ़ेद दाग White skin Patch (Vitiligo) के लिए घरेलू उपचार













सफ़ेद दाग White skin Patch (Vitiligo) के लिए घरेलू उपचार :-

एलोवेरा जेल आधा कप मात्रा में रोज सुबह लेते रहने से सफ़ेद दाग नियंत्रण में आ जाते हैं।

गोभी के पत्तो का रस निकालकर उसे प्रभावित जगहो पर लगाए
1 चम्मच चावल का पाउडर के प्रत्येक, चंदन पाउडर और हल्दी पाउडर के साथ मिश्रण शहद के 2 tablespoons. यह आपके चेहरे पर लगाए और 10 मिनट के बाद धो डालें. यह एक सफाई एजेंट के रूप में कार्य और सफेद धब्बे की उपस्थिति को रोकेगा.

(यह दवा सैंकड़ो लोगो पे आजमाई हुई है। यह नुस्खा उदासीन सम्प्रदाय के एक साधू शिवानन्द प्रवासी का है।)
खाने की दवा--बावची एक पाव् मेहँदी के बीज एक छटांक (60 ग्राम) चित्रक के जङ की छाल एक तोला (12ग्राम) तीनों को कूट के कपङछान करें। इसे तीन माशा (3 ग्राम) सुबह और तीन ग्राम शाम को खाली पेट ताजा जल के साथ लेना है।

लगाने की दवा-----
जायफल गेरू बावचीचूर्ण एक एक तोला काली मिर्च तीन माशा--चरों को कूट छान के पान के चुने के निथरे पानी में तीन घंटे घोट कर बेर के समान गोली बना कर रख लें छाया में सुखा कर। इस सुखी गोली को बछिया के मूत्र में घिस कर सफ़ेद दागों पे प्रात: नहाने के बाद और रात को सोने से पहले लगाना है। 

सेवन के 15-20 दिन बाद ही परमात्मा की कृपा से लाभ होना शुरू हो जाता है।

ठीक होने पर दान पुन्य अवश्य करें। (1माशा एक ग्राम एक तोला 12 ग्राम और एक छटांक 60 ग्राम।)

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.