बवासीर ( Piles ) एवं मस्से
यह शरीर में गर्मी तथा अपच्य वस्तुओं के खाने से तथा निर्बलता (कमजोरी) के कारण होता है। इनका सामान्य घरेलू उपचार उपयोगार्थ निम्नांकित है।
* तिल को पीसकर मक्खन में खाने से बवासीर मिटता है।
* सौंठादि का चूर्ण छाछ में डालकर पीने से बवासीर मस्सा मिटता है।
* धनिया और मिश्री का काढ़ा पीने से मस्सा में रुधिर बहना बंद होता है।
* मीठे नीम के पत्तों को पानी के साथ पीसकर- छानकर पीने से मस्सा-बवासीर मिटता है तथा दर्द भी कम हो जाता है।
* आम की गुठली का चूर्ण शहद के साथ लेने से बवासीर- मस्सा मिटता है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.