बवासीर ( Piles )के मस्सों को कैसे नष्ट करें ( 01 )
नीम के कोमल पत्तियों को घी में भूनकर उसमें थोड़े-से कपूर डालकर टिकिया बना लें। टिकियों को गुदाद्वार पर बांधने से मस्से नष्ट होते हैं।
छोटी मक्खी को शहद और गाय का घी बराबर मात्रा में लेकर मस्सों पर लगायें। इस मिश्रण को बवासीर के मस्सों पर लगाने से कुछ सप्ताह में ही मस्से सूखकर गिर जाते हैं।
5-थूहर के दूध में हल्दी का बारीक चूर्ण मिलाकर उसमें सूत का धागा भिगोकर छाया में सुखा लें। इस धागे से मस्सों को बांधें, मस्से को धागे से बांधने पर 4-5 दिन तक खून निकलता है तथा बाद में मस्से सूख कर गिर जाते हैं।
ध्यान रहे- इसका प्रयोग कमजोर रोगी पर न करें। इस इलाज को किसी प्रशिक्षित आयुर्वेदाचार्य से ही कराने की सलाह देंगे ।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.