होम मेड हेयर पैक
एक्सपर्ट कहते है कि अगर आप अपने बालों से थोड-सा प्यार करने लगें तो आपके बालों की इसी तरह से तारीफ होगी है। ये कुदरत का दिया हुआ आपको तोहफा है इनकी अच्छे से देखभाल करें, और आप भी बन जाएं सौंदर्य की रानी। तो जानते है बालों की सही देखभाल का राज। साथ ही उन्हें और अच्छा कैसे बना सकते हैं।
ड्राई बालों के लिए
सामग्री 3-4 अंडे, मेथीदाने, तौलिया, कंडीशनर।
विधि मेथीदानें को क्रश कर लें, अंडे की सफेदी में इसे मिला लें। ब्रश की सहायता से इस पेस्ट को बालों मे लगा लें। 30 मिनट तक लगाकर सुखाएं। बालों को ठडें पानी से धो लें। 15 मिनट तक गर्म तौलिया बालों में लपेटें और फिर दो दिन बाद कंडीशनर लगाएं। यह पैक ड्राई और डिसकलर्ड हेयर के लिए बेहद फायदेमंद हैं।
सॉफ्ट-सिल्की बालों के लिए दो टेलबस्पून त्रिफला, दो टेबलस्पून आंवला पाउडर, एक कप दही लेकर पेस्ट बना लें। शैंपू करने से पहले इस पेस्ट को 20 मिनट तक बालों में लगाएं। बाल हो जाएंगे सॉफ्ट व सिलकी। दही बालों को मॉइश्चराइज व कंडीशन करेगा, त्रिफला हेयर ग्रोथ के लिए फायदेमंद है और आंवला बालों को असमय सफेद होने से बचाता है।
शाइनी बालों के लिए दो अंडों की जर्दी, एक कप दही, एक टेबलस्पून आंवला पाउडर लेकर मिस्क कर लें। शैंपू करने से पहले इस पेस्ट को 20 मिनट तक बालों में लगाएं। इस पैक मे दो टीस्पून नींबू का रस भी मिला सकती है, क्योंकि इससे बालों को चमक देने वाली तेल की ग्रंथियां सक्रिय हो जाती है।
डैंड्रफ फ्री बालों के लिए एक टीस्पून नीम का रस, एक कप नारियल या जैतून का तेल और एक कप बीटरूट जूस लें। नीम के रस को तेल में मिला लें और इससे 20 मिनट तक मसाज करें। फिर बीटरूट जूस को बालों पर लगाएं। 20 मिनट बाद शैंपू कर लें। नीम से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि डैंड्रफ दूर होगा, बालों में चमक भी आएगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.