ब्लैकहेड हटाने के लिये घरेलू उपचार
● यदि ब्लैकहेड को फेस मास्क और स्क्रबर की हेल्प से निकाला जाए तो यह काफी हद तक साफ हो जाते हैं। इसके अलावा आपको अपने आहार को भी बदलने की आवश्यकता है। आइये जानते हैं कुछ घरेलू उपचार जिसकी मदद से आप ब्लैकहेड को हटा सकती हैं।
विशेष बात: चेहरे पर फेस मास्क या स्क्रब लगाने से पहले चेहरे को गरम पानी से 10 मिनट के लिये स्टीम करना चाहिये। फिर स्क्रब करें:
1) स्क्रबिंग
2 चम्मच बेकिंग सोडा, 1/2 चम्मच नमक और 1 चम्मच पानी मिला कर पेस्ट बनाएं। इस स्क्रब से चेहरे को रगडे़ और फिर हल्के गरम पानी से चेहरे को धो लें।
2) नींबू का छिलका
नींबू का छिलका ले कर उसे अपने चेहरे पर हल्के हल्के रगडिये। इससे चेहरे का तेल धीरे धीरे कम होना शुरु हो जाएगा और ब्लैक हेड से जल्द राहत मिलेगी।
3) ओटमील मास्क
1 कम ओटमील में 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा और 3 छोटे चम्मच एलो वेरा जूस को मिक्स करें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद इसे हल्के गरम पानी से धो लें।
4) टमाटर
1 टमाटर को चौकोर भाग में काट लें। इस पीस को अपने चेहरे पर रगडे़ और हल्के गरम पानी से चेहरे को धो लें। आप इसको रोजाना कर सकती हैं।
5) बादाम का मास्क
ओटमील, घिसा बादाम और पानी मिक्स कर के पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाएं और जब यह सूख जाए तब इसे गीला कर के हाथों से इस मास्क को गोलाई में रगड़ कर साफ करें। इसके लिये हल्के गरम पानी का प्रयोग करें।
6) शहद
शहद को सीधे चेहरे पर लगाएं। इससे जमी हुई गंदगी निकलेगी । जब शहद सूख जाए तब इसे हल्के गरम पानी से धो लें।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.