Saturday 17 January 2015

त्वचा


















-त्वचा की नमी खो गई है। भीगी मूलतानी मिट्टी, जैतून का तेल मिलाकर दस मिनट के लिये चेहरे पर लगायें। फिर धो लें।

-मुरझाई त्वचा के लिये जैतून का तेल जल्द असर करता है। तेल लगाकर थोड़ी देर छोड़ दें। पंद्रह मिनट बाद धो लें।

-नाभि में प्रतिदिन सरसों का तेल लगाने से होंठ नहीं फटते और फटे हुए होंठ मुलायम और सुन्दर हो जाते है। साथ ही नेत्रों की खुजली और खुश्की दूर हो जाती है।

या सरसों का तेल कनपटी में मलिए, कान में डालिए, नाक में सुड़किए, नाभि में लगाइए - इससे नेत्र-ज्योति तथा मस्तिष्क - शक्ति बढ़ती है। जुकाम कभी नहीं होता। सर्दी के दिनों में प्रतिदिन सरसों का तेल नाभि पर लगाने से हाथ पांव भी नहीं फटते और हाथ पैरों की चमड़ी खुरदरी नहीं होती।

-टमाटर को पीसकर चेहरे पर इसका लेप लगाने से त्वचा की कांति और चमक दो गुना बढ़ जाती है। मुंहासे, चेहरे की झाइयां और दाग-धब्बे दूर करने में मदद मिलती है।

-पसीना अधिक आता हो तो पानी में फिटकरी डालकर स्नान करें।

-यदि नींद न आने की शिकायत है, तो रात्रि में सोते समय तलवों पर सरसों का तेल लगाएं।

-एक कप गुलाब जल में आधा नीबू निचोड़ लें, इससे सुबह-शाम कुल्ले करने पर मुंह की बदबू दूर होकर मसूड़े व दांत मजबूत होते हैं।

-भोजन के साथ 2 केले प्रतिदिन सेवन करने से भूख में वृद्धि होती है।

-आंवला भूनकर खाने से खांसी में फौरन राहत मिलती है।

-1 चम्मच शुद्ध घी में हींग मिलाकर पीने से पेटदर्द में राहत मिलती है।

-बड़ की जटा का चूर्ण दूध की लस्सी के साथ पीने से नकसीर रोग ठीक होता है।
त्वचारोगों में दालचीनी:

-त्वचा में खाज और खुजली होने पर दालचीनी पाउडर तथा शहद बराबर मात्रा में लेकर लगाने से लाभ होता है. 

-इसके पाउडर में थोडा सा नीबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से कील मुंहासे दूर होते हैं.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.