Monday, 16 June 2014

"Low Blood Pressure (निम्न रक्त चाप),

"Low Blood Pressure (निम्न रक्त चाप), 

सर्दी/ज़ुकाम/खाँसी/वायरल-इंफेक्शन/गले की ख़रास/कफ़, गैस के कारण पेट फूलना तथा शारीरिक एवं दिमागी कमज़ोरी की स्थिति में 'कालीमिर्च' जबरदस्त लाभ पहुँचाती है"
1/. यदि ब्लड-प्रेशर काफी कम रहता हो तो उसे सामान्य बनाने के लिए पाँच दाने कालीमिर्च के साथ 21 दाने किशमिश का, दिन में दो-तीन बार सेवन करें।
2/. कालीमिर्च के चार-पाँच दाने पीसकर एक कप दूध में पकाकर सुबह-शाम लेने से सर्दी-ज़ुकाम, खाँसी और वायरल इंफेक्शन में लाभ मिलता है।
3/. एक चम्मच शहद में 2-3 बारीक कुटी हुई कालीमिर्च और एक चुटकी हल्दी पाऊडर मिलाकर लेने से कफ में राहत मिलती है। इससे गले की खराश दूर होती है।शरीर की थकावट दूर होती है। रक्त संचार सुधरता है ttha यह दिमाग के लिए भी काफी फायदेमंद होती है।
4/. गैस के कारण पेट फूलने पर चुटकी भर कालीमिर्च पाऊडर मुनक्का के बीज निकालकर भरकर खाने से लाभ मिलता है। इससे गैस दूर होती है। यह पाचनक्रिया में सहायक होती है।
5/. कालीमिर्च सभी प्रकार के संक्रमण में लाभ पहुँचाती है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.