Thursday, 12 June 2014

तलवों में जलन











तलवों में जलन -

गर्मी के मौसम में तलवों में जलन होना एक आम समस्या है | आप कुछ सरल उपाय अपना कर इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं -
१- सूखा धनिया और मिश्री दोनों को बराबर मात्रा में लेकर पीस लें | इसको २-२ चम्मच की मात्रा में दिन में तीन बार सादे पानी से लेने से हाथ-पैरों की जलन दूर होती है |
२- लौकी को काटकर इसके गूदे को तलवों पर रगड़ने से पैरों की गर्मी,जलन आदि दूर हो जाती है |
३- हाथ-पैरों पर सरसों के तेल की मालिश करने से भी जलन से छुटकारा मिलता है |
४- मक्खन और मिश्री को बराबर मात्रा में मिलाकर लगाने से हाथ-पैरों की जलन समाप्त होती है |
५- तलवों पर मेहँदी को लेप लगाने से भी जलन में बहुत शांति मिलती है |

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.