Tuesday 26 August 2014

मधुमेह रोग से राहत पाने के लिए सदाबहार ( Periwinkle )
















मधुमेह रोग से राहत पाने के लिए सदाबहार

सदाबहार ( सदाफूली ) की तीन - चार कोमल पत्तियाँ चबाकर रस चूसने से मधुमेह रोग से राहत मिलती है ...!

1 - आधे कप गरम पानी में सदाबहार ( सदाफूली ) के तीन ताज़े गुलाबी फूल 05 मिनिट तक भिगोकर रखें | उसके बाद फूल निकाल दें और यह पानी सुबह ख़ाली पेट पियें | यह प्रयोग 08 से 10 दिन तक करें | अपनी शुगर की जाँच कराएँ यदि कम आती है तो एक सप्ताह बाद यह प्रयोग पुनः दोहराएँ |

2 - सदाबहार ( सदाफूली ) के पौधे के चार पत्तों को साफ़ धोकर सुबह खाली पेट चबाएं और ऊपर से दो घूंट पानी पी लें | इससे मधुमेह ,मिटता है | यह प्रयोग कम से कम तीन महीने तक करना चाहिए | 

3 - सदाबहार ( सदाफूली ) की तीन - चार कोमल पत्तियाँ चबाकर रस चूसने से मधुमेह रोग से राहत मिलती है | 


मधुमेह के लिए घरेलू उपचार 
******************************
१ खीरा, करेला, और टमाटर एक -एक की संख्या में लेकर जूस निकालकर , सुबह खाली पेट पीने से मधुमेह नियन्त्रित होता है । 
२- जामुन की गुठली का पॉवडर करके, एक-एक चम्मच सुबह-शाम खाली पेट पानी के साथ लेने से मधुमेह नियन्त्रित होता है । 
३-नीम के ७ पत्ते सुबह खाली पेट चबाकर अथवा पीसकर पानी के साथ लेने से मधुमेह में आराम मिलता है | 
४- सदाबहार के ७ फूल खाली पेट जल के साथ चबाकर सेवन से भी मधुमेह में लाभ मिलता है |


साथ में कपालभांति प्राणायाम व मण्डूकासन भी अवश्य करें , शीघ्र लाभ होगा |

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.