Monday, 18 August 2014

कच्चे दूध से निखारे चेहरे की त्वचा










कच्चे दूध से निखारे चेहरे की त्वचा


कच्चा दूध हमारे चेहरे की त्वचा के लिए बहुत लाभकारी साबित होता है।कच्चे दूध का सेवन चेहरे पर करने से हमारे  चेहरे में चमक बनी रहती है। कच्चे दूध में प्रोटीन ,कैल्शियम और चिकनाई से भरपूर तत्व पांए जाते है। इसके प्रयोग से शरीर की खूबसूरती के  साथ -साथ चेहरे में भी निखार आता है। चेहरे की त्वचा बड़ी नाजुक होती है उसे कभी भी रगड़ कर साफ नहीं करना चाहिए।चेहरे की त्वचा को साफ करने के लिए कच्चे दूध का इस्तेमाल करना चाहिए।

- कच्चे दूध में थोड़ा सा बेसन मिलाकर इससे चेहरा ,गर्दन साफ करने से चेहरे में चमक आ जाती है।

- कच्चे दूध का प्रयोग हम बाल धोने के लिए भी कर सकते है। यें बालों के लिए भी फायदेमंद साबित हुआ है।

- कच्चे दूध में गुलाब जल मिलाकर भी चेहरे पर लगाने से चेहरे में चमक आ जाती है।

- कच्चा दूध हमारी आंखों के लिए भी फायदेमंद होता है। आंखों में कुछ बूंदे कच्चे दूध की डालने से आंखों के लिए फायदेमंद होता है।

- कच्चे दूध से हम अपने पूरे शरीर पर मालिश भी कर सकते है। शरीर की खूबसूरती बनी रहती है।

- कच्चे दूध का प्रयोग करने से चेहरे की झुर्रियों से भी छुटकारा मिलता है।

- रात को सोने से पहले अपनी चेहरे की त्वचा को कच्चे दूध से साफ करने से चेहरे के दाग धब्बे कम हो जाते है।

- कच्चे दूध का प्रयोग नवोत्पन्न बच्चे के शरीर की मालिश करने के लिए भी कर सकते है।

- कच्चे दूध का प्रयोग हम फेस पैक बनाने में भी कर सकते है । मुलतानी मिट्टी को कच्चे दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाने से चमक आ जाती है।

- अगर शरीर के किसी भी हिस्से में मैल जम गई हो तो कच्चे दूध का प्रयोग करके उस मैल से छुटकारा पाया जा सकता है।

- कच्चे दूध में थोड़ी सी हल्दी ,बेसन मिलाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे में चमक आ जाती है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.