Wednesday, 9 April 2014

नज़र उतारने के उपाय




















नज़र उतारने के उपाय

नजर लग जाना कोई बीमारी नहीं , बल्कि उपरी हवाओ के समान ही एक ऐसी समस्या है जिसका मेडिकल और हकीम डॉक्टरो के पास कोई इलाज नहीं | नजर की काट टोटके और गंडे तावीज ही हैं , कोई भी दवा बुरी नजर से ग्रस्त बालक को ठीक नहीं कर पाती | सबसे बड़ी बात तो यह हैं कि दुसरो की ही नहीं , स्वयं माता पिता तक की नजर बालको को अक्सर ही लग जाती हैं | जब आपका बालक बुरी नज़र का शिकार हो जाए, तब इधर - उधर भटकने की बजाय इन टोनों - टोटकों को स्वयं ही कर लीजिए | कुदृष्टी के शिकार बालक को स्वस्थ करने में रामबाण औषधि का कार्य करते हैं ये टोने - टोटके और गंडे तावीज |

नजर हटाने वाले उपाय

1. जिस स्त्री या पुरुष पर आपको संदेह हो कि उसकी नजर बच्चे को लगी हैं , तो उसका हाथ बच्चे के सिर पर फिकवा दें | नजर उतर जाएगी |

2. गाय के ताज़ा गोबर का दीपक बनाकर, उसमे छोटा सा गुड का एक टुकड़ा और सरसों का तेल डालकर घर के प्रमुख द्वार की देहलीज़ के मध्य जलाकर नजर लगे या बच्चे को दिखाकर दीपक की ज्योति को किसी चमड़े की चप्पल से बुझा दें | इससे नजर उतर जाएगी |

3. रविवार के दिन बच्चे के सिर से तीन बार दूध उतारकर मिट्टी के पात्र में भर दे और कुत्ते को पिला दें |

4. शनिवार के दिन हनुमानजी के मदिर से हनुमानजी के कन्धों का सिन्दूर लाना चाहिए और नजर लगे व्यक्ति के मस्तिक पर लगाना चाहिए |

5.बुरी नजर उतारने के लिए राई के सात दाने , नमक की सात छोटी - छोटी डली , सात साबुन लाल मिर्च नजर से पीड़ित बच्चे के सिर के उपर से सात बार उतारकर जलती आग में दाल दें | इस क्रिया को करते समय किसी की टोक नहीं होनी चाहिए | साथ हे ये समस्त कार्य बाएं हाथ से करने चाहिए | आग के लिए लकड़ी देसी आम की होनी चाहिए |

6. नजर लगे व्यक्ति के उपर से फिटकिरी उतारकर उसे बाएं हाथ से कूट लें और फिर उस चूर्ण को कुएं में दाल देना चाहिए | नजर उतर जाएगी |

7. लहसुन, बाक, राई, नमक, प्याज़ के छिलके एवं सूखी लाल मिर्च | ये सब नजर लगे बच्चे पर सात बार उतारकर अंगारों पर दाल दें | जलने पर बदबू नं आये तो समझें नजर लगी हैं | इससे नजर उतर जाएगी |

8. किसी भी दिन साएकाल में गाय का कच्चा दूध मिट्टी के किसी पात्र में भरकर, बाएं हाथ से नजर लगे बच्चे के सिर से सात बार उतारकर चौराहे पर रख आएं अथवा किसी कुत्ते को पिला दे | कुत्ता आपका पालतू नहीं होना चाहिए |

9. दुकान को नजर लगी हो तो रविवार अथवा मंगलवार के दिन लाल मिर्चे धागे में पिरोएं और बीच में नींबू पिरो दें | फिर इन्हें दुकान के प्रवेश द्वार पर माला की तरह बांध दें | नजर उतर जाएगी |

10. अस्वस्थ व् नजर लगे व्यक्ति के उपर चारो ओर से फिटकिरी का टुकड़ा घुमाकर चूल्हे में दाल दें | तीन दिन लगातार तीनो समय यह क्रिया करे, नजर उतर जाएगी और व्यक्ति या बच्चा स्वस्थ हो जायेगा |

नजर कैसे उतारे

1. ज्वार के आटे से एक ओर कच्ची ओर पक्की रोटी तेयार कराएं तथा पके हिस्से पर घी चुपड़ लें | तत्पश्चात इसको पीले धागे में लपेटकर, नजर से प्रभावित बच्चे या बड़े पर सात बार उतारकर किसी चौराहे पर चुपचाप रखवा दें | कुदृष्टी का प्रभाव समाप्त हो जायेगा |

3. गाय के ताज़े गोबर का दीपक बनाकर उसमे गुड का छोटा सा टुकड़ा और सरसों का तेल डालकर, घर के प्रमुख द्वार की देहलीज़ के मद्ये जलाकर नजर लगे व्यक्ति या बच्चे को दिखाकर, दीपक की लौ को चमड़े के जूते या चप्पल से बुझा दें | नजर उतर जाएगी |

3. इस उतारे के लिए चौराहे की रेत मौन रहकर लाएं | फिर रेत में नमक, राई व् सात साबुन लाल मिर्च मिलाकर, शनिवार व् रविवार को तीनो समय सुबह, दोपहर व् शाम को सूर्यास्त के समय उस व्यक्ति के उपर से उतारकर चूल्हे में डाल दें | जैसी भी नजर होगी, उतर जाएगी |

4. नजर लगे व्यक्ति के उपर चारों ओर से फिटकिरी का टुकड़ा घुमाकर चूल्हे में दल दें | तीन दिन तक यह प्रयोग करने से नजर उतर जाती हैं |

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.