Tuesday 2 February 2016

भोजन के बाद न करे इन चीजो का सेवन


















भोजन के बाद न करे इन चीजो का सेवन
*****************************
भोजनोपरांत भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन - क्योंकि ये डालती है स्वास्थ्य और पाचन पे विपरीत असर।

भोजनोपरांत कुछ चीजों का खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है तो कुछ का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।
जैसे भोजन के बाद थोड़ा-सा गुड़ का सेवन खाना पचाने में मददगार है।

खाने के पश्चात सौंफ, इलायची व मिश्री का सेवन भी सेहत के लिए मददगार है।

कुछ लोगों को भोजन के पश्चात फल खाने की आदत होती है इससे पेट में वायु बनती है फल को भोजन खाने से एक घंटा पूर्व या दो घंटे बाद लेना चाहिए।

चाय न पिएं -
चाय की पत्ती में अम्ल की मात्रा अधिक होती है जिससे भोजन में उपस्थित प्रोटीन सख्त हो जाता है और उसका पाचन कठिन हो जाता है अत: भोजन के पश्चात चाय का सेवन कदापि न करें।

ठंडा पानी न पिएं -
वैसे तो भोजन के उपरांत पानी पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है पर आवश्यकता पडऩे पर बीच में थोड़ा कम तापमान वाला पानी पी सकते हैं।

ठंडा पानी तो बिल्कुल नहीं पीना चाहिए क्योंकि खाना खाने के बाद शरीर का तापमान अधिक होता है यदि हम ठंडा पानी पिएंगे तो वह हमारे स्वास्थ्य को नुक्सान पहुंचाएगा।

शरीर के लिए वैसे गुनगुना या गर्म पानी ही लाभप्रद होता है इससे हमारे शरीर के बुरे टॉक्सिन पेशाब के जरिए बाहर निकल जाते हैं और हमें जाने-अंजाने कितनी बीमारियों से दूर रखते हैं।

धूम्रपान न करें -
बहुत से लोग खाना खत्म करने के तुरन्त पश्चात सिगरेट सुलगा लेते हैं खाना खाने के तुरन्त बाद धूम्रपान करना भी सेहत को खराब करता है खाने के बाद एक सिगरेट दिन भर की 10 सिगरेट के बराबर नुक्सान पहुंचाती है।

सोना नहीं -
खाना खाने के तुरन्त बाद सोने से खाना सही ढंग से नहीं पचता तुरन्त सोने से गैस्ट्रिक समस्या पैदा होती है रात्रि भोजन और सोने के बीच दो से तीन घंटे का अंतराल होना जरूरी है दिन के खाने के बाद थोड़ी-सी झपकी सेहत के लिए अच्छी मानी जाती है।

खाने के बाद स्नान न करें -
इससे टांगों, हाथों और शरीर में खून का प्रवाह बढ़ जाता है और पेट के आसपास यह कम हो जाता है जो हमारे स्वास्थ्य और पाचनतंत्र को हानि पहुंचाता है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.