Sunday 13 July 2014

‎सफ़ेद‬ दाग व्हाइट त्वचा पैच के लिए घरेलू उपचार....!

सफ़ेद‬ दाग व्हाइट त्वचा पैच के लिए घरेलू
उपचार....!

1 चम्मच चावल का पाउडर के प्रत्येक, चंदन
पाउडर और हल्दी पाउडर के साथ मिश्रण
शहद के 2 tablespoons. यह आपके चेहरे
पर लगाए और 10 मिनट के बाद धो डालें.
यह एक सफाई एजेंट के रूप में कार्य और सफेद
धब्बे की उपस्थिति को रोकेगा.
काली मिर्च ५ दाने सुबह-शाम लेने से सफ़ेद
दाग में फ़ायदा होता है।
5 मिनट के लिए सफेद धब्बे पर अदरक
का एक छोटा सा टुकड़ा रगड़ो. ऐसा करने
से त्वचा कोशिकाओं को उत्तेजित और सफेद
धब्बे के लिए रक्त परिसंचरण में सुधार
होगा,
तांबे के बर्तन में पानी डालो और यह
रातोरात रखना. इसे अगली सुबह
खाली पेट पियो.
एलोवेरा जेल आधा कप मात्रा में रोज सुबह
लेते रहने से सफ़ेद दाग नियंत्रण में आ जाते हैं।
गोभी के पत्तो का रस निकालकर उसे
प्रभावित जगहो पर लगाए
कुछ अदरक का रस और नींबू का रस
निकालकर इसे पानी के साथ मिक्स और
इसका उपभोग करे
अखरोट और अंजीर एक महीने नियमित रूप
से लेने पर भी सफेद धब्बे और पैच से
छुटकारा प्राप्त करने में मदद करते हैं.
तुलसी का तेल प्रभावित क्षेत्र पर लगाए
मूली के बीज के बारे में 25 ग्राम पीस और
उन्हें 2 चम्मच सिरका में पीसकर प्रभावित
क्षेत्रों पर लगाएँ,
दस लीटर पानी में
आधा किलो हल्दी का पावडर मिलाकर तेज
आंच पर उबालें जब ४ लीटर के करीब रह
जाय तब उतारकर ठंडा करलें और इसमें
आधा किलो सरसों का तेल मिला दें,यह
दवा सफ़ेद दाग पर दिन में दो बार लगावें।
४-५ माह तक ईलाज चलाने पर अनुकूल
परिणाम प्राप्त होते हैं।
लाल मिट्टी और अदरख का रस बराबर
मात्रा में लेकर घोटकर पेस्ट बनालें। सफेद
धब्बो पर लगाए...!

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.