Sunday 17 April 2016

आंवला गुलाब जल ऑय ड्रॉप्स















आँखों के सभी रोगों के लिए आंवला गुलाब जल ऑय ड्रॉप्स.

आँखों की कम रौशनी, आँखों में जलन, आँखों में ललाई, चुभन और खुजली में विशेष आंवले और गुलाब जल से घर पर बना हुआ बिलकुल सुरक्षित, और बेहद कारगार Eye Drops. आँखों की किसी भी प्रकार कि समस्या में ज़रूर इस्तेमाल कीजिये.

आंवला गुलाब जल ऑय ड्रॉप्स के लिए आवश्यक सामग्री
100 मिली शुद्ध गुलाब जल
10 ग्राम सूखे आंवले

आंवला गुलाब जल ऑय ड्रॉप्स बनाने की विधि.
सबसे पहले सूखे आंवलों को शुद्ध गुलाब जल में डालकर अच्छी तरह डुबोकर रख दीजिये. इसको दो दिन तक डूबा रहने दीजिये, दो दिन के बाद इसे निथारकर एक साफ़ सूती कपडे को 8 तह दे कर इस कपडे से छान लें, इसके बाद इस जल को शीशी में भर कर रख लीजिए. आपकी आँखों की रौशनी बढ़ाने कि दवा बन कर तैयार है.

आंवला गुलाब जल ऑय ड्रॉप्स उपयोग की विधि.
सुबह शाम आँखों को अच्छी तरफ साफ़ पानी से धुलाई कर के सीधे सो जाएँ और 2-2 बूँद दोनों आंखों में डालिए, उसके बाद कुछ क्षण चित लेटे रहें.

आंवला गुलाब जल ऑय ड्रॉप्स के फायदे.
इस दवा को डालने से आँखों की रौशनी बढती है, अगर आँखों में बहता पानी रुक जाता है, आँखों में ललाई दूर होती है, आँखों में जलन, चुभन, नेत्रदाह, एवम खुजली में विशेष आराम आता है.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.