Monday 19 May 2014

Pomegranate peels for bleeding gums, मसूडों से खून आ रहा? अनार के छिलकों को जरा आजमाएं























Pomegranate peels for bleeding gums, मसूडों से खून आ रहा? अनार के छिलकों को जरा आजमाएं

अनार छीलने के बाद छिलकों को फेंके नहीं, इन्हें बारीक काटकर मिक्सर में थोडे पानी के साथ डालकर पीस लें। बाद में इसे मुंह में डालकर कुछ देर कुल्ला करें और थूक दें, दिन में दो तीन बार ऐसा करने से मसूडों और दांतों पर किसी तरह के सूक्ष्मजीवी संक्रमण हो तो, काफी हद तक आराम मिल जाता है। जिन्हें मसूडों से खून निकलने की शिकायत हो उन्हें यह फार्मुला बेहद फायदा करेगा। सैकडों साल से आजमाए जाने वाले इस आदिवासी फार्मुलों के असर को वैज्ञानिक परिक्षण के तौर पर सिद्ध किया जा चुका है। स्ट्रेप्टोकोकस मिटिस और स्ट्रेप्टोकोकस संगस नामक बैक्टिरिया की वजह से ही जिंजिवायटिस और कई अन्य मुख रोग होते हैं और इनकी वृद्धि को रोकने के लिए अनार के छिलके बेहद असरकारक होते हैं। आजमाएं जरूर इस नुस्खे को, असर दिखकर रहेगा, दावा है मेरा..

Peels of Pomegranate fruit should never be thrown away. Cut it into small pieces and grind it adding little water to it. The mixture should be gargled at least twice to thrice a day and thrown away. According to tribesmen, this is said to very effective in curing oral disorders such as gingivitis or bleeding gums. This age old formulation has clinically been proven by many scientists. It basically suppresses the growth of oral bacteria i.e. Streptococcus mitis and Streptococcus sangus. Try it, it must give results, I challenge.

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.