वास्तुदोष दूर करता है नमक
- आपके घर में यदि वास्तुदोष हो या हमेशा दरिद्रता रहती हो। पैसा कहां से आता है और कहां चला जाता है पता ही नहीं चलता है। इस परेशानी से निजात पाने के लिए अपने घर में हमेशा थोड़ा साबुत नमक जरूर रखें।
- साबुत नमक रखने का कारण यह है कि नमक में पॉजिटीव एनर्जी को अपनी तरफ आकर्षित करने की क्षमता होती है। साथ ही यह नकारात्मक उर्जा को घर से दूर करता है। इसलिए घर में कोई भी शुभ काम करने जा रहे हों तो नमक डालकर पौछा जरूर लगाएं।
- मन में खिन्नता, भय, चिंता होने से, दोनों हाथों में साबुत नमक भर कर कुछ देर रखे रहें, फिर वॉशबेसिन में डाल कर पानी से बहा दें।
- नमक इधर-उधर न फेंकें।नमक हानिकारक चीजों को नष्ट करता है।फफूंदी भी नहीं लगने देता।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.